IND vs AUS: ‘कोहली ने खुद शतक नहीं बनाया, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें मौका दिया’, एलेन बॉर्डर का अजीबोगरीब बयान

 Updated Fri, 29 Nov 2024

IND vs AUS पर्थ में पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था और रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

IND vs AUS 2nd Test: 'Australia team gave Virat Kohli chance to score Century in Perth', says Allan Border

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम की असमर्थता पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे मेजबान को पांच मैचों की सीरीज गंवानी पड़ सकती है। पिछले डेढ़ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाए। भारत ने वह टेस्ट 295 रन से जीता था।

IND vs AUS 2nd Test: 'Australia team gave Virat Kohli chance to score Century in Perth', says Allan Border

बॉर्डर और गावस्कर – फोटो : Twitter

बॉर्डर ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं। हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेलें।’ बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जूझते नजर आए कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया। पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की।

IND vs AUS 2nd Test: 'Australia team gave Virat Kohli chance to score Century in Perth', says Allan Border

विराट कोहली, मैथ्यू हेडन और रोहित शर्मा – फोटो : PTI

हेडन ने चैनल 7 से कहा, ‘विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिए था। फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि कोहली ने आसानी से रन बनाए, जबकि वह इससे पहले दबाव में थे।’ उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने देर की। उन्होंने कहा, ‘यशस्वी शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहे थे।। शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था। पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है।’

IND vs AUS 2nd Test: 'Australia team gave Virat Kohli chance to score Century in Perth', says Allan Border

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ भारतीय खिलाड़ी – फोटो : Twitter

भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता
पर्थ में पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था और रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विराट ने अपना 30वां टेस्ट शतक और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सातवां शतक बनाया। मैच में आठ विकेट लेने वाले कार्यवाहक कप्तान बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी। 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मौत…भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की उड़ी धज्जियां

पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पर्थ के एक अखबार ने तो पहले टेस्ट की हार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की मौत ही बता दिया.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मौत...भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की उड़ी धज्जियां

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रनों की करारी हार मिली. इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर दबाव बन गया है. अब वहां की मीडिया ने पैट कमिंस और उनके खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा है. पर्थ के एक अखबार ने तो ऑस्ट्रेलिया की इस हार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मौत ही बता दिया. पर्थ में कमेंट्री कर रहे मशहूर एंकर जतिन सप्रू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस हार के बाद कंगारुओं को जमकर लताड़ा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव

ऑस्ट्रेलिया के अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने पर्थ की हार के बाद अपनी टीम की जमकर आलोचना की. इस अखबार ने मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी को लताड़ा और साथ ही ये सवाल पूछा कि आखिर पैट कमिंस की टीम अपने घर पर टीम इंडिया से लगातार क्यों हार रही है. जतिन सप्रू ने वीडियो में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में रोज़ इस तरह की हेडलाइन छपती हैं या नहीं

लेकिन मुझे इतना पता है कि 1882 में इंग्लैंड के अखबार में एक खबर छपी थी जिसके बाद एशेज सीरीज का जन्म हुआ था. लेकिन अब एक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई अखबार में ये रिपोर्ट छपी है जिसमें पर्थ की हार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मौत बता दिया गया है. अखबार में ये भी छपा है- वही पुराने ऑस्ट्रेलियाई.’ मतलब ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ हार की मानो आदत सी हो गई है.

10 सालों से नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया

टीम इंडिया ने पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराया है.ऑस्ट्रेलिया 10 सालों से भारत से टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की और पर्थ में जिस तरह का आगाज हुआ है, ऐसा लग रहा है कि इस बार भी टीम इंडिया जीत का परचम लहराएगी.

क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम में होगा बदलाव?

ऑस्ट्रेलिया की टीम जिस तरह से हारी है उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इस टीम में बदलाव की जरूरत है लेकिन हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने इससे इनकार कर दिया है. कप्तान पैट कमिंस ने भी कहा था कि अगर वो अगले टेस्ट में टीम में बदलाव देखेंगे तो ये उनके लिए हैरानी होगी. अगला टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से होगा.

https://www.amarujala.com/?src=backtohome-intercept

IND vs Aus Live Score Day 4: India vs Australia 1st Test Match Perth 4th Day Scorecard News Update in Hindi

खास बातें

IND vs AUS Day 4, 1st Test 2024 : पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रन पर सिमट गई।

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे और सभी जीते थे।

पांचवें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे। पर्थ (वाका, 2008), एडिलेड (2008), गाबा (2021) और अब पर्थ (ऑप्टस)…भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐतिहासिक मैच जीते हैं।

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कम अनुभव वाली टीम ने कंगारुओं को चौंकाया है। पर्थ की उछाल और गति वाली पिच पर मेजबान को डरा कर रखना शानदार बात रही। भारत का यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत भी है। 295 रन से यह मुकाबला जीतने से पहले भारत ने मेलबर्न में 1977 में 222 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम की यह वापसी खास है। 

Leave a comment