2025 में स्मार्टफोन के इन 7 फीचर्स की होगी की खूब चर्चा

Published On: November 29, 2024

Technology Image

देखते ही देखते हम 2024 के अंतिम दौर में आ गए हैं। जहां से कुछ दिनों बाद ही 2025 दस्तक देने वाला है और अभी से ही मोबाइल जगत में नए साल के टेक्नोलॉजी को लेकर बातें होने लगी हैं, जैसे-कौन से फोन लॉन्च होंगे, किस तरह का कैमरा होगा और कौन-सा प्रोसेसर सबसे दमदार होगा। इसके साथ ही और भी कई बातें हैं जिन्हें लेकर यूजर्स के बीच चर्चा होने लगी है। आज के इस आर्टिकल में उन्हीं बातों को लेकर आया हूं कि 2025 में वे कौन-सी 7 तकनीक हैं जिनके बारे में ढेर सारी बातें होने वाली हैं।

इस लेख में:

2025 की 7 टेक्नोलॉजी जो बनेंगे चर्चा का विषय

1) AI-बजट फोन में भी

7-popular-features-of-smartphones-for-2025
वैसे तो 2024 में ही स्मार्टफोन में एआई को लेकर काफी बातें हुई हैं, लेकिन 2025 में इस फीचर की और भी ज्यादा चर्चा होने वाली है, क्योंकि जहां महंगे फोन में कैमरा, फोटो व वीडियो एडिटिंग, लाइव ट्रांसलेशन, सिक्योरिटी, बैटरी मैनेजमेंट और ऐप मैनेजमेंट को लेकर इसका उपयोग बड़े तौर पर बढ़ने वाला है। वहीं दूसरी ओर 2025 में बजट फोन में भी आपको AI का बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। जी हां, नए साल में कम बजट वाले फोन में भी कैमरा से लेकर बैटरी, गेमिंग, सर्च और ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स के साथ आपको AI का उपयोग देखने को मिलेगा। यहां तक कि कई फोन के नाम के साथ AI का उपयोग भी होगा।

2) 6,000mAh से बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन

7-popular-features-of-smartphones-for-2025
6,000mAh की बैटरी कोई बड़ी बात नहीं है। 2 साल पहले भी कुछ फोन में हम देख चुके हैं। परंतु मैं नई बात यह बताने वाला हूं कि अब तक बड़ी बैटरी वाले फोन सिर्फ कम रेंज के डिवाइस में ही उपलब्ध थे, लेकिन नए साल में अब महंगे फोन में भी आपको 6,000mAh या इससे बड़ी बैटरी कैपेसिटी वाले फोन देखने को मिलेगी। उसके पीछे कारण है नई बैटरी तकनीक।

पहले बैटरी के लिए सिर्फ लिथियम पॉलीमर और लिथियम ऑयन तकनीक का उपयोग होता था, लेकिन अब नई बैटरी तकनीक में सिलिकॉन और ग्रेफीन का उपयोग किया जा रहा है। इस तकनीक के आने से बैटरी हल्के और पतले हो गए हैं। ऐसे में बड़ी बैटरी के बावजूद भी फोन हल्के और पतले हो जाएंगे। ऐसे में 2025 में आपको 6,000mAh या इससे ऊपर के कपैसिटी वाले बैटरी देखने को मिलेंगे।

हालांकि इसमें एक समस्या है सरकार से अप्रूवल का, क्योंकि भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन में 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी कैपेसिटी का उपयोग करने पर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिससे मोबाइल निर्माताओं को कुछ परेशानी आ रही है।

3) Wi-Fi 7

Wi Fi 7
वाई-फाई का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि अब भी ज्यादातर फोन में वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज का सपोर्ट है। यदि आपके फोन में भी वाई-फाई के लिए सिर्फ इन्हीं दो तकनीक का सपोर्ट है, तो मैं कह सकता हूं कि आप तकनीकी रूप से पीछे हैं, क्योंकि आज कई फोन में वाई-फाई 6 का सपोर्ट मिल जाता है और 2025 इससे भी आगे की वाई-फाई तकनीक 7 को लेकर आने वाली है। 2024 में ही यह तकनीक सैमसंग और एप्पल के फोन के साथ आ चुके हैं। वहीं एसर, असूस और डेल के लैपटॉप में भी यह तकनीक आ चुकी है। ऐसे में 2025 में वाई-फाई 7 मास मार्केट में छाने वाला है, जो ज्यादा फास्ट और सिक्योर है।

4) सैटेलाइट कम्युनिकेशन

7-popular-features-of-smartphones-for-2025
आईफोन 15 से एप्पल ने फोन में सैटेलाइट कम्युनिकेशन (satellite communication) सर्विस दी थी। इसके बाद गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में भी यह सर्विस देखने को मिली थी। इस तकनीक की वजह से ये फोन काफी चर्चा में भी रहे। वहीं 2025 में इस तकनीक को और भी फोन में आने की संभावना है ऐसे में नए साल में इसे लेकर काफी चर्चा होने वाली है।

5) कॉम्पैक्ट और हल्का फोन

Samsung-Galaxy-S24
आज स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज बड़े हो गए हैं। 2024 को देखें, तो ज्यादातर फोन 6.5 इंच से बड़े स्क्रीन के साथ लॉन्च हुए हैं। यही वजह है कि फोन भारी हो गए हैं। परंतु अब मोबाइल यूजर्स छोटा और हल्का फोन मांग रहे हैं, जिनका वजन 150 ग्राम के आस-पास हो और आसानी से हथेली में आ जाए।

ऐसे में 2025 में कॉम्पैक्ट और हल्के फोन को लेकर काफी चर्चा होने वाली है और अब यह मुमकिन भी हो गया है, क्योंकि पहले फोन में मुख्य रूप से वजन बैटरी और स्क्रीन की वजह से होती थी। परंतु अब पीओलेड स्क्रीन तकनीक और बैटरी के लिए सिलिकॉन व ग्रेफीन तकनीक ने फोन को हल्का करने में मददगार साबित हुए हैं। ऐसे में नए साल में कई कंपनियां हल्के और कॉम्पैक्ट फोन की ओर जोर देने वाली हैं।

6) टेलीफोटो कैमरा बजट में

Camera sensor
फोन में फोटोग्राफी शुरू से ही यूजर्स का फेवरेट फीचर रहा है और इसी में अब तक सबसे ज्यादा इनोवेशन भी देखने को मिले हैं। वैसे तो टेलीफोटो लेंस महेंगे फोन में उपलब्ध हैं और सैमसंग, एप्पल व वीवो ने इसे लेकर बेहतरीन काम किया है, लेकिन 2025 में टेलीफोटो लेंस मिड सेगमेंट और बजट स्मार्टफोन में आने वाला है या यूं कहें कि 15 हजार से 20 हजार रुपये के फोन में आपको देखने को मिलेगा। इससे फोन की जूम और पोर्ट्रेट कैपेबिलिटी काफी अच्छी हो जाएगी और आपको लॉसलेस जूम मिलेगा।

7) क्वाड कर्व्ड स्क्रीन

Realme GT 7 Pro Image 1
कर्व्ड डिस्प्ले फोन में प्रीमियमनेस में का एहसास कराता है। अब तक आपने सिर्फ दो साइड कर्व्ड वाले स्क्रीन ही स्मार्टफोन में देखे होंगे। परंतु अब 2025 में आपको क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले कई फोन में देखने को मिलेंगे, जो साइड कर्व्ड के साथ ऊपर और नीचे से भी कर्व्ड होंगे। नए साल में यह तकनीक भी काफी सुर्खियां बटोरने वाली है।

Leave a comment